दलालों के प्रति सजग हुई कमिश्नरेट आगरा पुलिस
आगरा। थाना लोहामंडी प्रभारी निरीक्षक ने दलालों के खिलाफ थाने पर लगाया बोर्ड
बोर्ड पर लिखा- दलालों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित है
प्रभारी निरीक्षक लोहामंडी रोहित कुमार के द्वारा थाना लोहामंडी पर लगाया गया है दलालों के विरुद्ध बोर्ड
पीड़ितों की मदद करने के नाम पर थानों पर दलाल कर रहे थे दलाली
थाना लोहमंडी ही नहीं थाना शाहगंज सराय ख्वाजा चौकी पुलिस की मिली भगत से दलाल चला रहे है
थाना शाहगंज की सराय ख्वाजा चौकी से तो दलालों के घर का खर्चा चल रहा है
हर एक मामला पेसो से निपटा दिया जाता है पैसे ना देने पर कार्रवाई हो जाती है पीड़ित पर।
थाना जगदीशपुरा की बोड़ला चौकी को दलाल ही चला रहे हैं थानों पर भी दलाली करते हैं
ऐसा बोर्ड हर एक थाने चौकी पर लगजाए और दलालों पर नजर रखी जाए तो थाने चौकियो पर दलाली का काम बंद हो जाएगा