सिणधरी बाड़मेर समाचार
नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेके में की तोड़फोड़, VIDEO:सेल्समैन ने भागकर बचाई जान, बोलेरो कैंपर में आए थे बदमाश..!!* *बाड़*नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेके में की तोड़फोड़, VIDEO:सेल्समैन ने भागकर बचाई जान, बोलेरो कैंपर में आए थे बदमाश..!!**बाड़मेर*बाड़मेर में बदमाशों ने शराब के ठेके के ताले तोड़कर वहां रखे पैसे निकाले और तोड़फोड़ की। इस दौरान ठेके के पास में सो रहे सेल्समैन ने वहां से भागकर जान बचाई। घटना का सीसीटीवी सामने आया है।मामला बालोतरा जिले के सिणधरी थाना इलाके कौशलू गांव का है। जहां शराब ठेके मंगलवार रात करीब 12 बजे 2 बोलेराे कैंपर और बाइक पर सवार होकर आए 8-10 नकाबपोश बदमाशों ने शराब ठेके के ताले तोड़कर ताबड़तोड़ तोड़फोड़ कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।घटना से पहले बदमाशों ने रैकी भी की थी।शराब ठेके सेल्समैन गणेश ने बताया- कौशलू गांव में शराब का ठेका है। वहां पर मंगलवार रात ठेका बंद करने के बाद मैं पास में बनी दुकान में सो गया था। करीब 12 बजे स्कॉर्पियो, बोलेरो कैंपर और बाइक पर सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाश आए। हाथों में लाठी, लोहे के सरिए थे। शराब ठेके के ताले तोड़े। जाली के अंदर की तरफ लगा ताला भी तोड़कर अंदर घुसे। पास में दुकान में सो रहा था, देखकर अपनी जान बचाकर वहां से भाग गया। इस दौरान उन्होंने ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। ठेके में घुसते ही सीसीटीवी बंद कर दिए। ठेके पर कलेक्शन के रखे करीब 55 हजार रुपए का लूट कर ले गए। ठेके पर ताबड़तोड लाठी-डंडों और सरियों से तोड़फोड़ कर दी।बदमाशों ने ठेके पर रखी शराब की बोतलों को भी तोड़ डाला।सिणधरी पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया। ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज लेकर पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल सिणधरी पुलिस को रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल तोड़फोड़ करने के पीछे क्या वजह से इसकी भी पड़ताल कर रही है।*सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना*ठेके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन बोलेरो कैंपर लेकर बदमाश आए थे। इस दौरान ठेके की रेकी भी की। आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मुंह रुमाल से बांध रखे थे। वहीं, एक बदमाश ने हेलमेट भी पहन रखा था।वहीं घटना को लेकर सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगाले के साथ मौका मुआयना किया गया। दो बोलेरो कैंपर गाड़ी में 8-10 बदमाश आए थे। सेल्समैन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।