
शैक्षिक सम्मेलन पोस्टर का विमोचन
बालोतरा राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शिक्षक जायेंगे
संवाददाता - नेनाराम चौधरी जालोर (राज.)
बालोतरा राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन शिक्षक जायेंगे
श्रीगंगानगर::--17व 18जनवरी को प्रस्तावित राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के लिए राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के पोस्टर का विमोचन बालोतरा जिला कार्यकारिणी द्वारा किया गया जिला अध्यक्ष धर्माराम बारूपाल ने बताया की पोस्टर विमोचन हेतु राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) बालोतरा जिला कार्यकारिणी की बैठक 8 जनवरी को आयोजित हुई!
अध्यक्ष बारूपाल ने बताया की सम्मेलन में मुख्य वक्ता योगेंद्र यादव व मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम होंगे!!
उन्होंने बताया की सम्मेलन में सभी शिक्षक बालोतरा से श्रीगंगानगर जायेंगे! बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य भोमाराम गोयल, बालोतरा जिला संरक्षक मदन जोगसन, जिला अध्यक्ष धर्मा राम बारूपाल, जिला मंत्री दिलीप बिरडा, बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष नरपत सेजू, जिला उपाध्यक्ष अनिल परमार, समदड़ी पूर्व अध्यक्ष विशना राम चौहान, मीडिया प्रभारी बाबुलाल सोलंकी,देवी मैम,जितेन्द्र कुमार प्रजापत, चदणाराम,स्वरूप कुमार,द्रोपदी कोटेचा,राममूर्ति,दीपक त्रिपाठी, विरेन्द्र कुमार जांगिड़, संदीप कुमार व्यास, रामचंद्र नामा, मुकेश माली मौजूद रहे!