logo

पावर ग्रिड की वादा खिलाफी पर भाकियू अराजनैतिक ने दिया ज्ञापन, 20 जनवरी को महापंचायत की चेतावनी

**पावर ग्रिड की वादा खिलाफी पर भाकियू अराजनैतिक ने दिया ज्ञापन, 20 जनवरी को महापंचायत की चेतावनी**

आगरा: बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के 7 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने पावर ग्रिड द्वारा किसानों से किए गए वादे को पूरा न करने को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा।

प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि पावर ग्रिड ने पूर्व में सुजगई, बेहटा, बजेरा, दिगनेर और नोफरी के किसानों से सीएसआर योजना के तहत सोलर प्लांट लगाकर 5 गांवों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि पावर ग्रिड के अधिकारियों के साथ वार्ता आयोजित कर इस मामले को सुलझाया जाए। अगर एक सप्ताह के भीतर बैठक नहीं कराई जाती है, तो आगामी 20 जनवरी को नोफरी और दिगनेर स्थित पावर ग्रिड पर किसान महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष दीपक तोमर जी,जिला प्रवक्ता रामनिवास रघुवंशी, जिला सलाहकार घनश्याम तोमर, जिला सलाहकार दाता राम, और अन्य किसान साथी उपस्थित रहे।

0
57 views