logo

थाना खेड़ा राठौर में शिष्टाचार संवाद नीति के तहत फरियादी की समस्या का त्वरित निस्तारण

**थाना खेड़ा राठौर में शिष्टाचार संवाद नीति के तहत फरियादी की समस्या का त्वरित निस्तारण**

बाह : पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा संचालित शिष्टाचार संवाद नीति के अनुपालन में थाना खेड़ा राठौर में आए एक फरियादी को सम्मान दिया और समस्या को थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जी द्वारा गंभीरता से सुना गया और तत्काल कार्रवाई कर उसका निस्तारण कराया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि शिष्टाचार संवाद नीति का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और समन्वय को बढ़ाना है। इसी के तहत फरियादी द्वारा उठाई गई समस्या पर बिना विलंब कार्रवाई करते हुए समाधान सुनिश्चित किया गया।

फरियादी ने पुलिस द्वारा दिखाए गए संवेदनशील रवैये और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। स्थानीय निवासियों ने भी इस नीति को पुलिस-जनता संबंधों में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

0
22 views