दरोगा अनिल ने अपने साथियो के साथ दिखाया मित्र पुलिस का चेहरा, एक्सीडेंट मे घायल लोगो को पहुंचाया अस्पताल
संतोष कुमार मिश्रा, रायबरेलीखींरो रायबरेली आम तौर पर लोगो के दिमाक मे पुलिस की छवि निष्ठुर दबंग व अक्खड़ स्वभाव की मानी जाती है लेकिन इसके विपरीत आज आम जनमानस को पुलिस का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला जहाँ थाना गुरुबक्शगंज क्षेत्र के भीतरगांव मे श्री आनंदी इंटर कॉलेज के पास बोलेरो ने एक मोटर साईकिल को जोरदार टक्कर मार दी बोलेरो की टक्कर से बेहटा सातनपुर थाना खींरो निवासी रामकेश पुत्र लल्लू उम्र 29 वर्ष आंचल उम्र 22 वर्ष मोनी पत्नी रामकेश उम्र 24 वर्ष सडक पर गिर पड़े जिसमे मोनी व आंचल गंभीर रूप से घायल हो गयी उसी समय भीतर गांव से ही बैंक ड्यूटी से वापस लौट रहे थाना गुरुबक्शगंज के दरोगा अनिल दीवान राजू सिंह कानेस्टबल शैलेन्द्र ने विशेष तत्परता दिखाते हुए बोलेरो चालक धर्मेंद्र निवासी ग्राम ककरारी गुलारिहा को पकड़ लिया और थाने की सरकारी गाड़ी से घायलों को तुरंत हॉस्पिटल पहुँचाया दरोगा अनिल,दीवान राजू सिंह व सिपाही सैलेन्द्र की इस मानवीयता व कार्य के प्रति समर्पण को घटना स्थल पर लोगो ने खूब सराहा