logo

जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े शहर श्रीनगर की शादीशुदा युवती को फेसबुक पर हुआ प्यार: कश्मीर की वादियों को छोड़ 1300 KM कार चला UP पहुंची MBBS प्रेमिका, प्रेमी से किया निकाह.......

AIMA मीडिया न्यूज़:- जम्मू कश्मीर के सबसे बड़े शहर श्री नगर की युवती अविरल को फेसबुक पर दोस्ती और फिर प्यार होने पर युवती ने यूपी के रायबरेली आकर युवक से शादी रचाई। जानकारी होने पर मंगलवार को युवती का पति पुलिस के पास जाकर न्याय की गुहार लगाई। पति ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया के जरिए गुमराह करके युवक उनकी पत्नी को भगा लाया है। पत्नी अपने साथ नकदी और सोना लेकर भी आई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पंजाब के मोहाली जिले के ढकोली थाना क्षेत्र के पाईन होम्स निवासी विनोद कुमार ने साल 2017 में जम्मू कश्मीर प्रांत के श्रीनगर की रहने वाली अविरल के साथ आर्य मंदिर में शादी की थी। सोशल मीडिया के जरिए अविरल को रायबरेली जिले के डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से प्यार हो गया। उसने पति का साथ छोड़कर अपने प्रेमी से मिलने के लिए बीते दिसंबर माह में कार से प्रेमी के घर आ गई।
दो दिन पहले सोमवार को उसने प्रेमी के साथ निकाह कर लिया। बुधवार को वलीमा है। युवती के रायबरेली आकर निकाह करने की जानकारी पर पति विनोद कुमार मंगलवार को डीह थाने पहुंचे। उन्होंने थाने में तहरीर दी।
तहरीर में बताया कि डॉ. फैजान अहमद 24 दिसंबर 2024 को उनकी पत्नी को गुमराह करके अपने साथ भगा लाया। पत्नी अपने साथ पांच लाख का सोना, एक मोबाइल और दो लाख की नकदी लेकर आई है। डीह थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि पत्नी प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। फिलहाल प्रकरण को दिखवाया जा रहा है।

एमबीबीएस है अविरल

पति ने बताया कि उनकी पत्नी अबिरल एमबीबीएस किए हुए हैं। यहां डीह थाने में प्रकरण की तहरीर दी। पुलिस ने कोई जांच करना उचित नहीं समझा। मोबाइल के जरिए उनकी पत्नी से बात करा दी गई। आरोपी पक्ष से पुलिस ने किसी तरह की कोई पूछताछ नहीं की। पुलिस मामले में कार्रवाई के नाम महज खानापूर्ति करती रही।

ALL INDIA MEDIA ASSOCIATION
Report By Mridul Mishra📡📡
For Updated News search on
www.aimamedia.org
or
aimamediamridulmishra

98
8332 views