चित्रकूट मानिकपुर ग्राम पंचायत चुरेहकशेरुवा मजरा भैरमबाबा का पुरवा आदिवासी बस्ती में वन विभाग का तांडव
ग्राम पंचायत चुरेह केशरुआ में कोल आदिवासियों को मुख्यमंत्री आवास मिला था जिसका निर्माण कर रहे थे जिसमें उन आवासों का निर्माण छत लेवल तक हो चुका था जिसमें वन विभाग के कर्मचारी बीते दिनों दिनांक 6 जनवरी 2025 को पहुंच कर सभी लाभार्थियों के आवास ढहा दिए गए लाभार्थियों द्वारा लिखित शिकायती पत्र तहसीलदार साहब मानिकपुर के यहां व थाना अध्यक्ष महोदय मानिकपुर को दिया गया शासन प्रशासन को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक कोई इस मामले को संज्ञान नहीं लिया गया वहीं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आदिवासी सेना के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट शिवपूजन कोल द्वारा संज्ञान लिया गया और चेतावनी दी गई की यदि इन गरीब कोल आदिवासियों के साथ न्याय नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन तहसील का घेराव भारी जन बल के साथ किया जाएगा प्रशासन के उदासीनता के चलते अभी तक नहीं मिल पाया गरीब कोल आदिवासियों को न्याय एक तरफ सरकार आवास देने का ढिंढोरा पीट रही है उधर सरकार के ही जिम्मेदार पदाधिकारी वन विभाग के कर्मचारी उनके आवास गिराए जा रहे हैं जबकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी प्रतिबद्ध हैं कि हर गरीब, बेघर को आवास देने के लिए जब कि माननीय योगी जी ने भू माफियाओं के लिए बुलडोजर तैनात किया है पर ये चित्रकूट जिले में कोल आदिवासियों के मकान पर बुलडोजर चलाया जा रहा है वन विभाग का परिसीमन आज से 40 वर्ष पूर्व तैनात लेखपाल व वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कर दिया गया था कि वन विभाग से बस्ती दूर रहेगी स्थलीय निरीक्षण करने के बाद पता चला कि वन विभाग काफी दूर है और उनके मकान अपने घर के दरवाजे पर बने मिले लेकिन फिर भी दबंगई गुंडई के बल पर घर गिरा दिए गए ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो उन लोगों को गाली गलौज करते हुए व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जेल भेज देने की धमकी दी गई जिससे ग्रामीण काफी दहशत में है डरे हुए हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि आखिर न्याय हमें किस सरकार में मिलेगा वही एक भोंडी नाम की महिला ने यहां तक कह दिया कि हमारे पास में कोई जगह जमीन नही है अगर हमको न्याय नहीं मिला तो अपने बच्चों के साथ गांव छोड़कर चले जाएंगेरिपोर्ट रामप्रकाश सिंहAIMA मानिकपुर चित्रकूट