logo

कालका नेशनल हाईवे सड़क पर बड़ा हादसा टला मौके पर पहुंची डायल 112 । पुराना पंचकूला जीरकपुर से कालका जा रही वैगनआर कार और ट्रक में टक्कर ।

कालका नेशनल हाईवे सड़क पर बड़ा हादसा टला मौके पर पहुंची डायल 112 । जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया जीरकपुर से कालका जा रही वैगनआर कार और ट्रक में टक्कर हुई। टक्कर इतनी भयानक थी की वेगनार कार टकराने के बाद घूमते हुए। दूसरी तरफ जा खड़ी हुई। लेकिन गनीमत रही। की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ और किसी को कोई खरोच तक नहीं आई। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हैं। कार में दो व्यक्ति सवार थे । जो कालाअम्ब हिमाचल से। परमाणु हिमाचल जा रहे थे। और जसबीर सिंह ने बताया। हमने इसकी सूचना। थाना चंडी मंदिर एस एस ओ को दे दी हैं। और वह मौके पर पहुंच गए हैं। और उन्होंने दोनों गाड़ियों को अपने हिरासत में लिया आगामी जांच शुरू की। पंचकुला से पत्रकार सुरिंदर चौहान की रिपोर्ट।

12
9549 views