
*ग्राम पंचायत मगरधा में पंचायत के मनमानियों से ग्रामीण जनों में आक्रोश*
_मंडला/ बीजाडांडी, मगरधा_ पंचायत चुनाव में ग्राम की जनता अपने ग्राम पंचायत के लिए मुखिया सरपंच और अपने वार्ड, मोहल्ला के लिए मुखिया के रूप में वार्ड पंच चुनती है ताकि समय आने पर ग्राम विकास में सहयोग करेंगे परन्तु मंडला जिले के बीजाडांडी विकासखंड के ग्राम पंचायत मगरधा में नजारा कुछ और देखने को मिल रहा है
ग्राम पंचायत मगरधा में विकास और निर्माण कार्यों में पंचायत की तरफ से इतनी भ्रष्टाचार और लापरवाही बरती जा रही है कि जिसके लिए पंचायत के ग्रामीण जनों को उसके खिलाफ आवाज उठाया जा रहा है और पंचायत प्रतिनिधि मोन धारण करे बैठे हैं ग्रामीण जनों का कहना है मानो सभी को अपना अपना हिस्सा मिल गया है
मामला यह है कि ग्राम पंचायत में इन दिनों मनरेगा के तहत कुछ जगहों में काम लगा हुआ है और कालोनी मोहल्ला में सीसी रोड़ निर्माण कार्य चल रहा है और रिंजजा मोहल्ला में हैंड पंप के पास शोक पिट निर्माण और कुछ ही दूरी में मुख्य मार्ग के किनारे सार्वजनिक नाडेप निर्माण कार्य किया जा रहा है और इनके निर्माण कार्यों में पूर्णतः लापरवाही बरती जा रही हैं इसकी देख रेख के लिए कोई भी प्रतिनिधि जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं जिस कारण से ग्रामीण जनों को आवाज उठानी पड़ी और आरोप यह लगाया जा रहा कि शोक पिट और नाडेप निर्माण कार्य टी एस कराकर कराया जा रहा है और कार्य में जितने भी लेवर हैं सभी मनरेगा के लेवर हैं सभी को मनरेगा के तहत पेमेंट किया जा रहा है फिर जो टी एस की राशि है उसका उपयोग कहां किया जा रहा है सरपंच और सचिव से आसपास के लोगों के द्वारा पूछा गया तो तो उनके द्वारा संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया फिर निवासी मोहन साहू के द्वारा सी एम हेल्प लाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराकर काम को रोका गया और मोहन साहू और अन्य ग्रामीण जन मंडला जिला मुख्यालय आवेदन बनकर जन सुनवाई में अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए