इल्म की बेदारी के लिए उलमा ने की अपील, गांवों और कस्बों में शिक्षा का प्रचार जरूरी - मुफ्ती अब्दुल हक नदवी"
"इल्म की बेदारी के लिए उलमा ने की अपील, गांवों और कस्बों में शिक्षा का प्रचार जरूरी - मुफ्ती अब्दुल हक नदवी"
साद खान,
रामसनेहीघाट,बाराबंकी: तहसील रामसनेही घाट के ग्राम खेता सराय, जिला बाराबंकी में मजलिस ए मुशावरत उलमा ए इकराम जामिया फातिमा तुल जहरा लिल बनात के बैनर तले एक अहम उलमा ए इकराम की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य कस्बों और गांवों में इल्म की बेदारी और युवाओं में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देना था। इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद अहसन अब्दुल हक नदवी ने कहा कि आजकल के नौजवान अपने मजहब के बारे में नहीं जानते और कुरान की तिलावत और नमाज से दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि यह समाज के लिए चिंता का विषय है।
मुफ्ती नदवी ने कहा कि हमें हर घर और गांव में इल्म की रोशनी फैलानी होगी, ताकि लोग जागरूक हो सकें और सही रास्ते पर चल सकें। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जिन गांवों में मकतब और मदरसे नहीं हैं, वहां इनकी स्थापना की जाए ताकि नई पीढ़ी को शिक्षा मिल सके।
बैठक में मुफ्ती राशिद हुसैन नदवी ने भी इल्म की बेदारी के लिए हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिया। बैठक में शिरकत करने वाले प्रमुख उलमा में मौलाना अशहर नदवी, मौलाना अब्दुल रहमान नदवी, मौलाना असगर मदनी, मौलाना वकार नदवी, मौलाना महफूज नदवी, और अन्य ने शिक्षा और नैतिकता के महत्व पर जोर दिया।