Lucc सोसाइटी बंद होने के चलते जमाकर्ताओं से परेसन परवार के की आत्महत्या
अत्यंत दुखद खबर LUCC सोसाइटी के बंद होने के कारण अवधेश कुमार निवासी नरेंदी (लखनऊ) को कई निवेशक आए दिन परेशान कर रहे थे कि LUCC में जमा पैसा अपने पास से दो ऐसा कहकर प्रताड़ित करते थे इनक परिवार काफी परेशान था बीती 05/01/2025 को कई निवेशक अवधेश जी के घर आकर उल्टी सीधी बातें गाली गलौज कर कहने लगे आप चाहे जो भी बेचो चाहे जो करो मेरा पैसा वापस दो, जबकि इस समय उनके घर पर कई दिनों से खाने पीने की भी समस्या थी, इसी से परेशान होकर रात में अवधेश जी धरने पर थे और अवधेश जी की पत्नी ने बच्चों को सुलाने के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।😭😭
देश का चौथा इस्तंभ करने वाली मीडिया आज इस खबर से पीछा छुड़ा रही है इसको इतना शेयर करे ताकि इस परवर को सहायत मिल सके