logo

हरे पेड़ों व फलदार पेड़ों पर खुले आम चल रहा है आरा


टीकाराम खेड़ा ग्राम पंचायत चक्कुशहरी कोतवाली हसनगंज जनपद उन्नाव के हरे पेड़ों पर चल रहा खुले आम आरा जिसमें नीम लगभग 30 -35 पेड़ व आम के पेड़ लगभग 10 -12 शामिल है शासन पूरी तरह मौन है सूत्रों की माने तो कहीं न कहीं वन विभाग के कुछ अधिकारियों की जेबें भरी जा रही है जिससे लकड़कटों को कोई डर नहीं । हरे पेड़ों व फलदार पेड़ों पर खुले आम आरा चला रहें है ।

0
248 views