logo

सरपंच संगठन पंचकूला की बैठक संपन्न

कालका। सरंपच एसोसिएशन जिला पंचकूला द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए प्रधान करन सिंह कंडियाला ने बताया कि इस दौरान सरकार द्वारा जो टाइलों के रेट कम किए गए हैं उसपर चर्चा की गई। उन्होने बताया कि जिला पंचकूला में हरियाणा के अन्य जिलो के मुकाबले लेबर मंहगी है क्योंकि यह क्षेत्र चंडीगढ़, बद्दी, परवाणू के साथ सटा हुआ है जोकि बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं। इसी के चलते पंचायत में सरपंच जो काम करवाते हैं उनको लेबर को अन्य जिलो के मुकाबले ज्यादा रकम अदा करनी पड़ती है। बताया कि मार्किट में पहले के मुकाबले रेता बजरी के दामों में भी वृद्धी हुई है, पंचायतो को भी बड़े हुए रेटो के हिसाब से पेमेंट की जानी चाहिए। वहीं पंचायतो में लगाई जानी वाली स्ट्रीट लाइट का अ​धिकार भी पंचायतो को दिया जाना चाहिए। इस मौके पर सरपंच एसोसिएशन जिला प्रधान करण सिंह कंडियाला, महासचिव रविंद्र प्यारेवाला, ब्लाक पिंजौर प्रधान मान सिंह मेहता रामपुर जंगी,सुशील सैनी फ़िरोज़पुर ,महिपाल नागरा गढ़ी ,अजय ठरवा , रामकुमार समानवा, प्रीतम सिंह ज़बरोट,रोहित सैनी बड़ोना, राजकुमार मंडलाय,सुनील राणा हरिपुर, मुखराज गोबिन्दपुर, ताराचंद काज़मपुर, पवन सैनी दंदरोलों, बलजीत सैनी टिब्बी माजरा, नसीम ख़ान सुल्तानपुर, गुरदयाल चौधरी गोरखनाथ,काबल राणा बुर्जकोटियाँ व अन्य । उपस्थित रहे।

25
8109 views