चंडीगढ़ में तनाव: पूरे दिन हंगामे के बाद कौमी इंसाफ मोर्चा हाईवे से हटा, अब 25 जनवरी को होगी महापंचायत।
चंडीगढ़ और मोहाली की सीमा पर बीते कई महीनों से पक्का मोर्चा लगाए बैठे कौमी इंसाफ मोर्चा की तरफ से सिख बंदियों की रिहाई की मांग को लेकर मंगलवार को सैकड़ों सदस्यों की तरफ से मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।