दिशा की बैठक बरही विधायक ने उठाया जनहित के कई मुद्दे, बरही को नगर परिषद की किया मांग
रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
अभियंता ने गर्मी के पूर्व बरही में पेयजलापूर्ति प्रारंभ करने का दिया आश्वासन
बरही । जिला सभागार में केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में दिशा की बैठक सम्पन्न हुई. जिसमे उपयुक्त सहित सांसद, जिले के सभी विधायक, जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने क्षेत्र में जनहित के कई ज्वलंत समस्याओं को रखते हुए उसके कारण और समाधान जानने का प्रयास किया. वर्षों से लंबित पड़े बरही पेयजलापूर्ति योजना के बंद होने के कारण और गर्मी के पूर्व चालू करने की मांग किया. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने कोष की कमी बताते हुए सकारात्मक जवाब देते हुए निकट भविष्य में पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही. जिसे विधायक ने युद्धस्तर पर पूरा करते हुए क्षेत्र के ड्राई जोन में डीप बोरिंग करवाने की बात कही. उन्होंने चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत के बिजली समस्या को दूर करने के लिए कोडरमा जिले से की जा रही है विद्युतापूर्ति की हजारीबाग से जोड़ने की बात कही. जिसका बिजली विभाग से सकारात्मक जवाब दिया. अतिक्रमण के कारण सेल्हारा मध्य विद्यालय के डीएमएफटी फंड से निर्मित होने वाले चहाररदीवारी कार्य के रुकने पर अधिकारियों को अतिक्रमण हटाकर अतिशीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराने की बात कही. विधायक ने पॉश मशीन लेकर मुंबई जाने वाले चौपारण के एक डीलर का मामला उठाया, जिसे डीएसओ ने निलंबित करते हुए एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जानकारी दिया. इसके साथ हीं उन्होंने पदमा प्रखंड के लोटिया जलाशय के रखरखाव और मरम्मत के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए गए.
जिप उपाध्यक्ष ने उठाए मुद्दे : बैठक में जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने नदी और चुवां से रानीचुंवा पंचायत के धोबघट पानी पीने की बात कही. विधायक ने पीएचईडी विभाग को शीघ्र चापाकल लगाने का निर्देश दिया.
*बरही को नगर परिषद बनाने का प्रस्ताव :*
बैठक में बरही को नगर परिषद बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. इस मुद्दे पर अनुमंडल पदाधिकारी को आगे की कार्रवाई करने की सहमति दी गई .