logo

मिशन जन सेवा फाउंडेशन द्वारा 6वा निशुल्क आंखों का चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया

यमुनानगर दिनांक 7/1/2025 मंगलवार को ग्राम बमभोल में विक्की शर्मा जी की बैठक में जिला प्रभारी श्री गुलाब चंद की अध्यक्षता में मिशन जन सेवा फाउंडेशन एवं Eye q center द्वारा 6वां निःशुल्क आंखों का चेक-अप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ ग्राम बमभोल के सरपंच श्रीमति कमलेश रानी द्वारा किया गया।
मिशन जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री इन्द्रासन मिश्रा अपने साथी गण श्री पाला राम (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री रमाशंकर राम (राष्ट्रीय प्रवक्ता ), चौधरी अत्तर सिंह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), श्री जितेन्द्र यादव (राष्ट्रीय सचिव), श्री आर पी सिंह के साथ मुख्य अतिथि निःशुल्क आंखों के कैम्प में पहुंच कर कैम्प का जायजा लिया। कैम्प में आए हुए लोगों का डॉ सीमांचल गोयल एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट की टीम डॉ जय प्रकाश, डॉ अक्षय एवं डॉ शुभम द्वारा चेकअप किया गया। कैम्प में लगभग 150+ लोगों का चेकअप किया गया। निःशुल्क आंखों के कैम्प में आए हुए लोगों को दवाई एवं चश्मे वितरित किए गये।अंत में श्री इन्द्रासन मिश्रा एवं उनके सहयोगी पाला राम, चौधरी अत्तर सिंह, रमाशंकर राम, आर.पी. सिंह ने फाउंडेशन द्वारा ग्राम सरपंच कमलेश रानी (सरपंच), श्री विक्की शर्मा, श्री जयपाल शर्मा, डॉ॰ दर्शन लाल, सलीम को उनके सहयोग के लिए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया एवं आभार व्यक्त किया

5
156 views