जिला में करवाए जा रहे विकास कार्यों में लाएं तेजी : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï
उपायुक्त ने विभागों के अधिकारियों की बैठक मेें दिए दिशा-निर्देश
जिला में करवाए जा रहे विकास कार्यों में बारे में लिया फीडबैक
पलवल/विक्रम वशिष्ठ , 07 जनवरी। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी विकास कार्यों, योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट अपडेट रखें। जिन्होंने अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट पोटर्ल पर अपडेट नहीं की है वह तत्काल प्रभाव से अपडेट कर लें। जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï मंगलवार ने जिला सचिवालय स्थित सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जिला में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें गांव व शहरों में लाइबे्ररी, खेल स्टेडियम, व्यायामशालाएं, पीएचसी, सीएचसी व पशु अस्पताल सहित विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इनमें से कई विकास कार्य सीएम घोषणाओं से संबंधित भी है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन संबंधित विभागों के अधिकारी विकास कार्यों की सही रिपोर्ट देना सुनिश्चित करने के साथ संबंधित पोटर्ल पर भी अपडेट करवाएं।
इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने हैप्पी कार्ड योजना, मेरी फसल मेरा ब्योरा, स्पेशल फसल गिरदावरी, पीएम स्वनीधि, प्रॉपर्टी आईडी, फैमिली आईडी, पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आदि के बारे में संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपडेट रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की सही रिपोर्ट समय-समय पर अपडेट करवाते रहें। वहीं जिला में अधूरे विकास कार्यों के निर्माण में भी तेजी लाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम पलवल ज्योति, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम होडल रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो सहित।
000