logo

महराजगंज सीवान की प्रसिद्ध मौनीया बाबा मेला बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय मेला का मिला दर्जा

महराजगंज (सिवान)आज दिनांक 07/01/2025 दिन मंगलवार को सीवान नगर मे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा जदयू के प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री जी आगमन पर महराजगंज के लिए विशेष तोहफा दिये।
जिसमें महराजगंज सीवान मे वार्षिक उत्सव
मौनीया बाबा मेला को राजकीय मेला की घोषणा किया।
जिससे महराजगंज वासियों मे विशेष खुशी का लहर देखने को मिला उक्त अवसर पर सभी को बधाई जय श्री राम सेवा समिति महराजगंज सीवान के पदाधिकारी सभी को दिए।
जिसमें बिहार सरकार के मुख्यमंत्री जी को और पूर्व विधायक हेम नारायण साह जी और तमाम पदाधिकारि को बहुत-बहुत धन्यवाद है
धन्यवाद देने वाले:=
दीनदयाल कुमार नायक, वीरेश् कुमार पाठक, कौशल कुमार ,रवि कुमार विनम्र, बलराम कुमार ,सूरज कुमार ,पुष्कर कुमार,पवन कुमार, वासुकि नाथ जी राम जन्म कुमार जी व अन्य

135
6730 views