logo

अल्मोड़ा :- स्याल्दे में तेंदुए का दिनभर रहा आतंक, शाम को किया काबू #upendrasingh

स्याल्दे-देघाट क्षेत्र में तेंदुए ने जमकर आतंक मचाया। तीन अलग-अलग स्थानों पर हमलाकर आठ लोगों को घायल कर दिया। तेंदुआ देर शाम घायल होकर सड़क किनारे गिर गया, जिसे वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज कर अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भिजवा है।

हमले में घायल आठों को गहरे जख्म हैं लेकिन सबकी जान खतरे से बाहर बताई गई है। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। हमले के बाद वनविभाग के अधिकारी और कर्मचारी तेंदुए की तलाश में गश्त करते रहे। तेंदुए को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा भी लगा दिया गया था। क्षेत्र के लोग इन हमलों के बाद बुरी तरह दहशत में थे।

सुबह करीब सात बजे मालभीड़ा क्षेत्र में मंदिर के सास अपने कमरे से निकल कर काम पर जाने की तैयारी कर रहे दो नेपाली मूल के दो मजदूरों प्रेम और गणेश पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। दोनों मजदूरों के शरीर पर गहरे घाव लगे हैं। दोनों मजदूर पास में ही चल रहे सड़क निर्माण में काम करते हैं और ठेकेदार की ओर से उपलब्ध कराए गए कमरे में रहते हैं। हमले के समय वे काम पर जाने के लिए कमरे से निकले थे। उनके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो तेंदुआ भाग गया। दोनों को देघाट के अस्पताल में ले जाया गया।

सूचना पाकर वन विभाग के डिप्टी रेंजर जीत सिंह रावत करीब आठ सहकर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे अभी तेंदुए की तलाश शुरू की ही गई थी कि पास में ही स्थित खल्डुआ गांव के पास बाजार में धूप सेंक रहे ग्रामीणों पर भी हमला करने की सूचना आई। बताया गया कि यहां तेंदुए ने गंगा देवी, कृपाल सिंह और बच्ची देवी को घायल कर दिया। ये तीनों धूप सेक रहे थे। वन विभाग की

टीम तुरंत मौके पर पहुंची। आसपास के लोगोंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, देर शाम बरंगल गांव में भी तेंदुए ने हमला बोल दिया। यहां केशव दत्त, धर्मानंद, गजेंद्र सिंह तीन लोग घायल हो गए।

ग्रामीणों ने तेंदुए को घेरने की कोशिश की तो वह सड़क के किनारे गिर गया। संभवतय शरीर में आई चोट और थकान की वजह से तेंदुआ बेसुध हो गया। इस बीच ग्रामीण उसे घेरे रहे। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने उसे ट्रेंकुलाइज किया।

उसे अल्मोड़ा स्थित रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। विधायक महेश जीना ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के लिए कहा है।

घरों से बाहर निकलना हुआ मुश्किल

स्थानीय निवासी हरीश बोरा और खल्डुवा नाचुलाखाल ग्रामीण समिति के अध्यक्ष हरी दत्त बलोदी आदि ने आदमखोर हो रहे तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। बताया कि तेंदुए के आतंक से शाम होते ही घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

12
181 views