logo

पुलिस की मुस्तैदी से रुदौली लूटकांड का 18 घंटे में पर्दाफाश

रुदौली पुलिस ने 18 घण्टे के अंदर लूट का पर्दा किया फाश,दो गिरफ्तार

बुलेट बाइक, 4,30000,नगद, दो मल्टीमिडिया मोबाइल,एक बैगबरामद

लूट की घटना की शाजिश करने वाला फरार

शुजागंज अयोध्या
कोतवाली रुदौली के नरेश होटल के पास से लखीमपुर से ट्रेक्टर खरीदने आये व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने चार लाख तीस हजार सहित अन्य सामान को लूट कर फरार हो गए जिसपर व्यापरी ने लूट का मुकदमा दर्ज कराया था पुलिस ने टीम गठित कर 18घण्टे के अंदर लुटे गए रूपये एवं दो लुटेरे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रुदौली क्षेत्र के भेलसर पुलिस चौकी अन्तर्गत नरेश होटल के पास ट्रेक्टर व्यापारी मोहमदी सराय लखीमपुर निवासी खालिद पुत्र अजीज से बाइक सवार दो बदमाश ने 430000 रूपये, स्वेटर, मोबाइल चार्जर कंबल की लूट कर फरार हो गए थे। लूट की घटना का व्यापारी ने मुकदमा दर्ज कराया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर लुटेरों की तलाश में जुट गई जहाँ 18घण्टे अंदर टिकैत नगर मार्ग भेलसर से दो लुटेरों असद पुत्र अफसर, अक्षय कश्यप पुत्र दयाराम कश्यप निवासीगण सेमरावा, अकबरपुर लखीपुर को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक, 4,30000,नगद, दो मल्टीमिडिया मोबाइल,एक बैग बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक संजय मौर्य, नि. अ. शत्रुघ्न यादव, उपनिरीक्षक रत्न शर्मा, मनीष तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, हेड का. विश्वदीपक, का.आकाश पाण्डेय, भूपेंद्र पाल, शशि यादव, शचिन शर्मा, दयानन्द यादव ताहिर खां, नरेंद्र कुमार रजत कुमार मौजूद रहे।

5
104 views