logo

*खाटू श्याम भागवत कथा में उमड़ रहा है अपार जन समूह*


खाटू श्याम जी का राज.॥ श्रीवृन्दावन धाम से पधारे अंतर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता भागवत भूषण मानस राजहंस बालव्यास श्री डॉ. मनोज मोहन जी शास्त्री, पुराणाचार्य के व्यासत्व में स्थानीय कानपुर वाली धर्मशाला के विशाल प्रांगण में श्रीश्याम कुंड से प्रारंभ हुई भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजित भागवत कथा के साप्ताहिक अनुष्ठान में विगत पाँच दिनों से स्थानीय लोग श्रद्धा भाव से कथा श्रवण का आनंद ले रहे हैं।
आयोजन कर्ता वैद्य श्री जगदीश प्रसाद शर्मा के सुपुत्र पंडित श्री पवन वैद्य ने समस्त ग्राम वासियों से कथा में पधारने की अपील की है, कथा के मध्य श्री श्याम बाबा मंदिर के के सेवायत चौहान परिवार एवं श्रीश्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री पृथ्वी सिंह चौहान ने व्यास जी का बाबा के उत्तरीय वस्त्र एवं इत्र द्वारा सम्मान किया।
अनुष्ठान के मध्य उत्सवों में नर नारियों ने विविध परिधान धारण कर नृत्य करते हुए पारंपरिक लोक गीतों का गायन किया, व्यास पीठ से ब्रज साहित्य के रसिया गायन एवं ब्रजभाषा में कथा वाचन को सुनकर श्रोता समूह झूम उठे।
कथा में प्रसिद्ध श्याम भजन गायक श्री पप्पू शर्मा के अतिरिक्त रामावतार शर्मा, शशि प्रकाश, अशोक कुमार, अनिल कुमार, देवकीनंदन पुजारी, श्रीमती आशा पुजारी, पवन पुजारी, गोपीनाथ पुजारी, पुरुषोत्तम महाराज, कृष्ण कुमार, राधेश्याम व्यास, श्रीमती संतोष, किरण, मधु, उर्मिला, रंजना एवं अन्नू वैद्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

11
3048 views