logo

गिरते लोकतांत्रक मूल्यों के बीच देशभर के पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है-पंकज भईया

बस्ती, 07 जनवरी :
फ्यूचर न्यूज :- छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या से आहत पंकज भईया राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने प्रेस के लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गिरते लोकतांत्रक मूल्यों के बीच देशभर के पत्रकार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। आये दिन सच लिखने वाले पत्रकारों को डराया धमकाया जा रहा है।

यहां तक कि निष्पक्ष पत्रकारिता को दबाने के लिये पत्रकारों की निर्मम हत्या तक की जा रही है। छत्तीसगढ के पत्रकार को भी सड़क निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर अपनी जांन गंवानी पड़ी। पंकज भईया ने आगे कहा पत्रकारों को डराना धमकाना लोकतंत्र के लिये दुर्भायपूर्ण है। जिस देश में पत्रकार खुद को असुरक्षित महसूस करे वहां का लोकतंत्र भी सुरक्षित नही रह जायेगा। लोकतंत्र को बंचाना है तो पत्रकारों की स्वायत्तता पर गंभीर होना पड़ेगा। मुकेश चन्द्राकर की हत्या अत्यन्त दुखद है इस घटना से गहरा आघात पहुंचा है। ऐसी घटनाओं से पत्रकारों में डर बैठ गया तो लोकतंत्र को बचाना मुश्किल हो जायेगा।

पंकज भईया ने सरकार से मांग की मुकेश चन्द्राकर के परिजनों को कम से कम एक करोड़ रूपये की अहेतुक सहायता देने, हत्याकांड की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में हो और दोषियों को फांसी की सजा दी जाये, पत्रकार निडर होकर जिम्मेदारी से कार्य करें इसके लिये पत्रकार सुरक्षा कानून बनाकर आयोग गठित किया जाये जिससे देशभर के पत्रकारों की आवाज भी देश के सभी पटलों पर पहुंचे।

9
3058 views