logo

गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के उपलक्ष में....एसएमएस अस्पताल में हुआ कम्बल वितरण का आयोजन निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा

गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के उपलक्ष में....एसएमएस अस्पताल में हुआ कम्बल वितरण का आयोजन

निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी रहेगा

जयबीर सिंह ब्यूरो रिपोर्ट (जयपुर) राजस्थान

रोशन झा ने बताया कि कम्बल पाकर दिव्यांगों, महिलाओं और मरीजों के चेहरे खिले...भीषण ठंड से बचाने के लिए निर्मल मन फाउण्डेशन द्वारा 14 जनवरी तक चलेगा कम्बल वितरण कार्यक्रम
जयपुर। निर्मल मन फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कम्बल वितरण कर जरूरतमंदों को सम्बल प्रदान किया गया। कम्बल वितरण का कार्यक्रम 1 जनवरी से 14 जनवरी तक प्रस्तावित है इसी के मद्देनजर संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा के द्वारा सवाईमानसिंह अस्पताल में कम्बल वितरण को लेकर चिन्हित किया गया था जिसे देखते हुए आज गुरु गोविन्द सिंह जयंती के उपलक्ष में कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों के चेहरे पर आई मुस्कान में भगवान की झलक देखने को मिली। कम्बल वितरण कार्यक्रम में वाटिका, प्रतापनगर, सांगानेर एवं एसएमएस अस्पताल में कम्बल का वितरण किया गया है, कार्यक्रम जारी रहने के क्रम में शहर के अलग-अलग जगहों में और कम्बलों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक कमलेश शर्मा ने कहा कि सर्दी का मौसम है खुले आसमान व फूटपाथ पर सोने वाले लोगों के लिए कठिन समय है अत: कम्बल देकर उन्हें सम्बल प्रदान करना उनका जीवन बचाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
वही संस्था के उपाध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि कम्बल वितरण कार्यक्रम मकर संक्राति तक चलेगा अगर सर्दी बढ़ती है तो कार्यक्रम को और आगे बढ़ायेंगे। संस्था समय-समय पर परोपकार का कार्य करती रहेगी।


इनकी मुस्कान में ही भगवान: कैलाश ओझा

(अध्यक्ष-निर्मल मन फाउण्डेशन)
ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश ओझा ने बताया कि तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी को देखते हुए सड़क किनारे व अस्पताल में मरीज के साथ आए लोग जल्दबाजी में अपने साथ गर्म कपड़े व कम्बल लाना भूल जाते है जिससे उनको कठिन समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे जरूरतमंदों की मदद के लिए ट्रस्ट की ओर से नि:शुल्क कम्बल वितरण किया गया।

7
444 views