logo

जय महाराष्ट्र ठाणे जिला शाहपुर से महेश हारणे सर आम जनता के लिए जगह-जगह छोटे-बड़े अधिकारियों से उनकी गलतियों के लिए भीड़ते नजर आ रहे हैं

ठाणे जिला तालुका शाहपुर पंचायत समिति में बहुत दिनों से वहां आम जनता के लिए जो पानी का सुविधा है टैंक है फिल्टर है जिससे पानी वहां जाने वाले पीते हैं वह फिल्टर बिगड़ गया है वह मशीन में पानी नहीं है इसके लिए महेश हारने सर ने आवाज उठाया पंचायत समिति के हेड के पास जाकर उन्होंने लाइव किया और उनसे पानी का शिकायत किया उसका लेटर भी उन्होंने पहले से दिया था उन्होंने लाइव वीडियो बनाया उनको वहां पर और अधिकारियों ने धमकी देना चालू कर दिया आम पब्लिक के लिए महेश हारने अगर काम कर रहे हैं तो सब पब्लिक को मिलकर उनके साथ देना चाहिए ना कि महेश हारने का मनोबल काम करना चाहिए महेश हारने सोशल वर्किंग करते हैं शाहपुर तालुका के लिए हर एक व्यक्ति के लिए हमेशा तैयार रहते हैं कि किसी को कुछ तकलीफ है तो आगे आकर वह उसकी तकलीफ दूर करना चाहते हैं

0
0 views