logo

अर्चना चिटनिस ने शाहपुर में नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण कर खसरे नक्शे को आधार से लिंक कर किया ई केवाईसी

*अर्चना चिटनिस ने शाहपुर में नवीन तहसील कार्यालय का लोकार्पण कर खसरे-नक्शे को आधार से लिंक कराकर किया ई- केवायसी*
बुरहानपुर। 1 करोड़ 24 लाख रुपए की लागत से निर्मित बुरहानपुर के शाहपुर में नवीन तहसील कार्यालय एवं नवीन भवन का पूजा-अर्चना और फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने अपने खसरे-नक्शे को आधार से लिंक करते हुए ई-केवायसी कराकर जनता से ई-केवायसी कराने की अपील की। साथ ही नवीन तहसील परिसर में पौधारोपण भी किया।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि क्षेत्रवासियों को यह एक अनुपम सौगात है। अब शाहपुर नगर सहित आसपास क्षेत्र के लगभग 40 से अधिक गांवों की आम जनता को राजस्व संबंधी काम काज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। नये तहसील कार्यालय के खुलने से क्षेत्र के नागरिकों को लाभ मिलेगा। साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होगी। जिससे विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। लोगों को राजस्व संबंधी छोटे मोटे कार्य के लिए अब जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके समय एवं पैसे की बचत होगी। साथ ही क्षेत्र के विकास को रफ्तार मिलेगी।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि हमारी सरकार जनता को अच्छा शासन देना चाहती है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के वंचित व्यक्ति तक पहुंचाने का हमारा प्रयास होना चाहिए और इसके लिए हम काम कर रहे है।
इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी), कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल, पूर्व विधायक रामदास शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष गंगाराम मार्को, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.मनोज माने, शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती साधना वीरेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी गोपाल चौधरी, रामभाऊ सोनवाने, काशीनाथ डामरे, रामभाऊ लांडे, किशोर पाटिल, अरुण सूर्यवंशी, नरहरी दीक्षित, वीरेंद्र तिवारी, विनोद चौधरी, गोपाल चौधरी, आकाश राखुंडे, नितीन महाजन एवं दीपक महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

दिनांक :- 7 जनवरी 2025
01

70
5222 views