वाराणसी की तरह काशीपुर के धार्मिक और पौराणिक स्थलों को दिया जाएगा भव्य और पर्यटन स्थल का स्वरूप :-दीपक बाली
काशीपुर उत्तराखंड
काशीपुर जगह जगह होती नुक्कड़ सभाओं में बढ़ती भीड़ और जनसंपर्क के दौरान लोगों का रुझान देखकर अब स्पष्ट होता नजर आ रहा है कि काशीपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा के सामने कोई नहीं टिक पा रहा है। विरोधी तिलमिला रहे हैं। उनमें हड़कंप मचा है और हालात बता रहे हैं कि नगर निगम का चुनाव विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा और देश व प्रदेश में अपना अस्तित्व खोती जा रही कांग्रेस के बीच है तो जरूर मगर कांग्रेस टक्कर नहीं ले पा रही है।
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली जनता को यही समझा रहे हैं कि यह चुनाव काशीपुर की तकदीर बदलने जा रहा है जिसके लिए जनता को सोचना होगा कि उसने यदि कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट दिया तो वह इस शहर का क्या भला कर पाएंगे? क्योंकि उनकी न प्रदेश में सरकार है और न देश में । लिहाजा निर्णय सोच समझ कर ले। लगता है मतदाताओं के समझ में अब यह बात आती जा रही है क्योंकि जनसंपर्क के दौरान युवाओं के साथ-साथ बड़े बुजुर्ग और महिलाएं भी भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को चुनाव जिताने की बात करने लगे हैं। मतदाता भाजपा प्रत्याशी को उम्मीद का दीपक मान रहे हैं जो इस बात का संकेत है कि भाजपा फिर काशीपुर नगर निगम पर अपना भगवा लहराने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली कह रहे हैं कि वें चुनाव जीतकर प्रदेश के युवा और यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा केंद्र सरकार के सहयोग से इस शहर को वाराणसी की तरह सजाएंगे और शहर के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को इतना शानदार बनाएंगे कि काशीपुर अपनी एक नई पहचान बनाएगा। वे चुनाव जीतकर 90 दिन के अंदर शहर के हर वार्ड में कोई भी कच्ची सड़क नहीं छोड़ेंगे।
भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली ने विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के साथ मधुबन नगर में जनसंपर्क किया और मतदाताओं से भाजपा के लिए वोट मांगे। मतदाताओं ने जगह-जगह दीपक बालीका शानदार स्वागत किया और उन्हें चुनावी जीत का भरोसा दिलाया। मतदाताओं का अपने प्रति रुझान देखकर भाजपा प्रत्याशी श्री बाली भी गदगद नजर आए। उन्होंने अपने चुनाव की शुरुआत आज सुबह 9:00 बजे वार्ड संख्या 9 में अजय जीके कार्यालय खड़कपुर देवपुरा से शुरू की और घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने वार्ड 35 की भाजपा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती हंसा देवी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और उसके बाद टीआरसी में सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक मैं भाग लिया। उनके साथ चुनाव प्रचार में जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया जिला उपाध्यक्ष लवीश अरोरा जिला महामंत्री मोहन बिष्ट नगर मंडल अध्यक्ष रजत सिद्धू अभिषेक गोयल रविंद्र राणा बिट्टू राणा गुरबख्श सिंह बग्गा अनिल डाबर मनीष श्रीवास्तव राजीव अरोरा बच्चू वरुण अग्रवाल पुष्प अग्रवाल समीर चतुर्वेदी महुआ खेड़ा अध्यक्ष संजीव कुमार सर्वेश बाली ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बृजेश पाल प्रतीक अग्रवाल अमन गुप्ता अरविंद रस्तोगी मुकेश पाहवा मनोज बाली हर्ष बाली राधेश्याम प्रजापति प्रशांत पंडित मुकेश चावला सरबजीत सिंह मनोज मनराल अमित सिंह विपिन अरोरा विनीत चौधरी राज दीपिका मधुर मंजू यादव रीति नागर प्रियंका अग्रवाल कमलेश कुमार हर्ष रत्नाकर कमल राही समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। वही महिलाओं की एक टीम ने उर्वशी दत्त बाली के नेतृत्व में और युवा मोर्चा की टीम ने भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर भाजपा के लिए वोट मांगे।