बृजमनगंज थाना परिसर में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जागरण एवं भण्डारे का आयोजन
महराजगंज।जनपद महराजगंज के थाना बृजमनगंज परिसर में वर्तमान थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार कर नये सिरे से हनुमान मंदिर का निर्माण कार्य किया गया।कहते हैं कि यदि इस संसार में ईश्वर है तो जरूर न्याय मिलेगा ईश्वर से बड़ा संसार मे कोई नहीं।
कहा जाता है कि कलयुग में हनुमानजी इस धरती पर विध्यमान हैं।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को कलश यात्रा निकाली जाएगी।दिनांक 14 जनवरी 2025 दिन मंगलवार को मूर्ति नगर भ्रमण के लिए निकली जायेगी।आप सभी संभ्रांत नगरवासी भगवान के इस डोले मे शामिल होकर पुण्य के भागी बने।दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ विशाल जागरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है।