logo

भूकंप आज मौत का आंकड़ा: भीषण भूकंप से मकान-अस्पताल-स्कूल तबाह! जेट स्पीड से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा, देखें खौफनाक तस्वीरें

चीन में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 53 लोगों की मौत की खबर आ चुकी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी और केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के मुताबिक, भूकंप का केंद्र तिब था
उपरिकेंद्र पर भूकंपों की एक श्रृंखला। आज सुबह से लगातार पांच भूकंप आ चुके हैं. रिक्टर स्केल पर सबसे ज्यादा तीव्रता 7.1 रही. चीन के इस भूकंप केंद्र में कल सुबह भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे. फोटो: एपी.
पहला भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 5:41 बजे महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.2 है. दूसरा भूकंप सुबह 6:35 बजे आया. तीव्रता 7.1. तीसरा भूकंप सुबह 7:02 बजे. गंभीरता 4.7. चौथा भूकंप सुबह 7 बजे इस दिन आए भूकंप से कोलकाता समेत पूरा देश हिल गया था. मंगलवार सुबह करीब 6:35 बजे भूकंप महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1. भूकंप का स्रोत तिब्बत-नेपाल सीमा पर दार्जिलिंग से 192 किमी दूर है भूकंप का केंद्र. नेपाल समेत उत्तर बंगाल के अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये. कोलकाता में भी सुबह हल्के झटके महसूस किये गये. बिहार, दिल्ली, NCR में महसूस किये गये झटके. फोटो: एपी.

* जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के कई जिलों में भूकंप महसूस किया गया. भूकंप के कुछ ही देर में कई जगहों पर झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 7:20 बजे महसूस किया गया. उस समय कंपन एम

11
578 views