logo

करनाल हाईवे पर पलटी तेज रफ्तार वैगनआर

मेरठ: 6 जनवरी 25 सोमवार को मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गंग नहर पुल के निकट तेज रफ्तार वैगनआर कार पलट गई।

शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गढ़ी श्याम निवासी सुदेश सोमवार को वैगनआर कार में सवार होकर किसी काम से मेरठ जा रहा था। कार निगम पुत्र नरेंद्र चला रहा था।

इस दौरान वह जैसे ही मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गंग नहर पुल के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू हो गई। कुछ दूर जाकर कार पलट गई। हाईवे पर कार ने कई पलटे खाए। कई अन्य वाहन गाड़ी की चपेट में आने से बच गए। हादसे में कार सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा नानू पुल के निकट दो कारों की भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि उसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे के चलते हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। हादसे में कार सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।

0
0 views