ग्वाल मनोरथ दर्शन को उमड़ा श्रद्धा का ज्वार
चारभुजा कस्बे के कृष्ण धाम मंदिर में सप्तमी सोमवार को पुजारी द्वारा मंदिर में ग्वाल मनोहर के दर्शन करवाए गए जहां पर श्रद्धा का ज्वार दर्शन को लेकर उमर पड़ा । मंदिर के अनुसार प्रतिमा ग्वाल मनोरथ के दर्शन करवाए जाते हैं। जो सोमवार को मंदिर के परंपरा अनुसार मंदिर को प्रातः शुद्ध जल से साफ सुथरा कर भगवान को ग्वालो को चरावने के समय के मनोरथ झांकी का श्रृंगार धारा कर दर्शन करवाएं गए। इन दर्शनों को लेकर कस्बे वीडियो सहित दुर दराज से भी कई श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे के दर्शन कर प्रसाद लिया