logo

चौमूं माली समाज विकास समिति चुनाव मे अध्यक्ष हीरालाल पाच्यां व कोषाध्यक्ष पद पर गौरव निर्विरोध निर्वाचित

श्याम पाराशर

चौमूं। शहर के रींगस रोड स्थित सैनी समाज सभा भवन में सोमवार को चुनाव प्रक्रिया हुई। जिसमें माली समाज विकास समिति चौमूं तहसील अध्यक्ष हीरालाल सैनी पाच्यां व कोषाध्यक्ष पद पर कुमार गौरव सैनी एडवोकेट निर्विरोध निर्वाचित किए गए। व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर माया सैनी सांखला व जितेंद्र सैनी व महासचिव पद के लिए मदनलाल सैनी मालेरिया व कन्हैयालाल सैनी को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
वही अध्यक्ष पद के लिए रविवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन भरा। जिनमें आज दो प्रत्याशी बाबूलाल सैनी व बिरधुराम सैनी ने अपना नामांकन वापस लिया व उपाध्यक्ष पद पर एक नामांकन ओमप्रकाश व महासचिव पद पर महेश देव सैनी ने अपना नामांकन वापस लिया है।
वही अब दो पदों के लिए आगामी 12 जनवरी को सैनी समाज सभा भवन में चुनाव मतदान प्रक्रिया होगी। और दो पदों पर आज निर्विरोध निर्वाचित किए गए हैं। इसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष ने महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्रीबाई फुले के चरणों में नमन करते हुए माला पहनाई। इसके बाद मौके पर मौजूद समाज बंधुओ ने नवनिर्वाचित माली समाज विकास समिति अध्यक्ष पद पर हीरालाल सैनी पाच्यां व कोषाध्यक्ष पद पर कुमार गौरव सैनी एडवोकेट का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद पर हुए दोनों प्रत्याशियों ने शहर के प्राचीन गढ़ गणेश मंदिर पहुंचकर धोक लगाई। और पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष घीसालाल सैनी,पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तंवर,महात्मा ज्योतिबा फूले विकास समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया,भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नंछूराम बिसनालिया,पूर्व अध्यक्ष मदनलाल सतरावला, पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद सहाय अधोप्या,पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिगरिया, पार्षद सायर तंवर,गणेश बैनाडिया,गैंदीलाल सैनी, प्रकाश सैनी, श्रवण सैनी,प्रवीण सैनी ,दीपक तंवर, कल्याण तोबडा, भंवरलाल पापटवाण, जयनारायण चंदेल, बीएल सैनी सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।

52
2581 views