भूकंप के झटको से लोगों में अफरा तफरी का माहौल l
संवाददाता सुमित कुमार सिंह-बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र और नेपाल में आए भूकंप से लोगों में अफरा तफरी मच गया l लोग घर से बाहर जान बचाकर भागे इस अकस्मात भूकंप के कारण अभी तक कोई हताहत की घटना सामने नहीं आया है लेकिन लोगों में भय व्याप्त है l क्योंकि लोग काठमांडू के भूकंप को अभी तक भूल भी नहीं पाए है सरकार के द्वारा इसकी कोई सूचना नहीं दी गई, लोग भागते नजर आए।