logo

पटना सिटी आलम गंज थाना के छेत्र डाक्टर नारायण प्रसाद लेन मठ लछमन पूर मे मिला 500 वर्ष पूर्व एक अद्भूत शिव मंदिर जिसकी की खोज इलाके के वार्ड पार्षद एव प्रशासन एवम स्थानीय लोगो ने की।

(BIHAR)पटना सिटी के मुहल्ला नारायण प्रसाद लेन मठ लछमन पुर पटना के एक गली मे अद्भुत
सराहनीय चमत्कार प्रकाशित हुआ , जिसमे शिव मंदिर की पहचान करीब 500 वर्ष पूर्व होने काअनुमान लगाया गया है। इस मंदिर परिसर का
ढांचा काले पत्थर पर कलाकृति एवम अष्ट धातु की चमक और पहचान सराहनीय है। इस प्रकार
मंदिर की शिनाख्त का पता जैसे जैसे लोगो को
हुआ वहां ऋधालूओ का एक हुजूम लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगो के अनुसार यह बात सुनकर जानकारी प्राप्त हुआ। इस मंदिर का
परिसर मे स्थित मठ का ही जमीन अधिग्रहण कर
इस परिसर मे स्वर्गीय श्याम बिहारी प्रसाद जी का
मकान बना हुआ है। जिस मे उस के वंशज रह रहे है। और रहते हुए, इस महान कलाकृत शिव मंदिर को कई वर्ष तक छुपाकर रखे हुए थे। लेकिन अब यह बात पटनावासिओ को पता हुआ और इस
मंदिर का निर्माण भव्य रूप मे करवाने का अहवान किया।

14
2299 views