logo

*समाज सेविका उर्मिला देवी प्रदेश महिला अध्यक्षा व पत्रकारिता जगत के सितारे सुरेन्द्र कुमार सोनी को सह मीडिया प्रभारी पद पर किया मनोनीत*

संवाददाता सुरेन्द्र कुमार सोनी

राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र जी वर्मा स्वर्णकार व ओमजी मौसूण प्रदेश प्रभारी राजस्थान ने जयपुर की वरिष्ठ समाज सेविका उर्मिला देवी धर्मपत्नी राजेन्द्र सोनी को राष्ट्रीय स्वर्णकार राजनीतिक भागीदारी मंच में राजस्थान प्रदेश महिला अध्यक्षा पद पर व
पत्रकारिता जगत में उभरते हुए स्वर्णकार समाज के सितारे सुरेन्द्र कुमार सोनी बबेलिया को राजस्थान प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी पद पर मनोनीत किया है। साथ ही प्रदेश में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन करते हुए राजकुमार अग्रोया को चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष व रेखा चंपालाल ढल्ला को सुजानगढ़ शहर अध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया है। इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दिए जाने पर स्वर्णकार समाज में हर्षोल्लास की लहर है और नवीनतम जिम्मेदारी को लेकर उर्मिला देवी ने कहा कि समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भरपूर कोशिश रहेगी। सुरेन्द्र कुमार सोनी बबेलिया राजस्थान प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी से समाज व संगठन को उम्मीद है कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में समाज को नयी दिशा प्रदान करते हुए समाजोपयोगी कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने इस उपलब्धि पर मंगलकामनाएं प्रेषित कीं हैं। भामाशाह डी के सोनी,समाज सेविका कांता सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उर्मिला देवी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार और दयालु है व समाज के कार्यो में अग्रणी है।

11
1542 views