logo

बारां डिपो की बस ने खोया संतुलन घटना टली

पवन मालवीय
बारां-बारां डिपो की बस ने खोया सन्तुलन, गाय को बचाने के चक्कर में कोटा रोड़ गौ शाला के समीप डिवाइडर पर चढ़ी, कोई हतायत नहीं, बड़ी घटना टली

कोटा से आ रही राजस्थान रोड़ वेज की बस की आज बड़ी घटना टल गई। राजस्थान रोड़ वेज की बस आर जे 28 पी ए ज़ीरो 919 कोटा से बारां की और आ रही थी कि अचानक गाय के सामने आ जाने से ड्राइवर ने बस से सन्तुलन खो दिया। हालांकि बस सवारियों से भरी हुई थी लेकिन कोई हतायत नहीं हुआ है। बस के ड्राइवर का सन्तुलन गाय के सामने आ जाने से खत्म हो गया और डिवाइडर से जा टकराई। पूरा घटना क्रम कोटा रोड़ गौशाला के सामने का है। बस के डिवाइडर पर चढ़ जाने के बाद वहां लोगो का हूजूम उमड़ पड़ा।

4
366 views