logo

जनपद लखनऊ में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी

जनपद लखनऊ में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सम्मिलित होते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरु साहिब के अद्वितीय बलिदान, सेवा, और मानवता के प्रति उनके योगदान को नमन किया।
यह पावन पर्व हमें सत्य, साहस और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

गुरु गोबिंद सिंह जी के उपदेश आज भी हमें जीवन में धर्म, निष्ठा और परोपकार का महत्व समझाते हैं। इस अद्भुत आयोजन में हिस्सा लेकर मुख्यमंत्री जी ने सिख संगत और श्रद्धालुओं के साथ इस अलौकिक ऊर्जा का अनुभव किया।

1
195 views
1 comment  
  • Raj Kumar Sharma

    बहुत-बहुत बधाई हो... Rk vikrama sharma pgdpr press journalist ALPHA NEWS INDIA www.alphanewsindia.in WHATSAPP 24X7X365 9872886540