logo

गांव गाल्हड़ीयां तहसील मुकेरियां ज़िला होशियारपुर में आज सायं 3बजे निकाली गई कलश यात्रा

मुकेरियां (प्रिंस ठाकुर) मुकेरियां ज़िला होशियारपुर में पड़ते गांव गाल्हड़ीयां में श्री मद भागवत कथा आयोजन किया गया है
कल 7 जनवरी सायं 3बजे से कथा प्रारंभ होगी,
आज गांव वासियों के साथ श्री जगमोहन शास्त्री जी की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गई,इस अवसर पर सभी गांव वासियों में उत्साह ओर खुशी नज़र आई।

कलश यात्रा में श्री मद भागवत कथा कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे, नंबरदार शमशेर सिंह राणा जी,कोषाध्यक्ष अशोक कुमार डड़वाल जी, कमेटी मेंबर किशोर कुमार राणा जी, पंडित जतिंद्र मिश्रा जी , करणवीर डड़वाल जी, ठाकुर देसपाल जी , कुलदीप सिंह डड़वाल जी शामिल रहे।
आप सभी इलाका निवासियों को गांव वासियों ओर कमेटी की तरफ से खुला आमंत्रण दिया जा रहा हैं
सभी कथा प्रेमी कथा में पहुंचकर श्री कृष्ण भगवान जी की असीम कृपा प्राप्त करें।

69
1227 views