विधायक श्री राम कुमार टोप्पो जी के द्वारा लिखा हुआ पुस्तक कैरियर गाईडेंस का वितरण हाई स्कूल पेटला में
रिपोर्टर सूरजभान गुप्ता
मो. 6267027638
जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी , हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य श्री सुनिल तिवारी जी ,भाजपा के वरिष्ट कार्यकर्ता दिलेश्वर बेहरा जी, सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री जयपाल लकड़ा जी, पूर्व उपसरपंच श्री प्रेम बेहरा जी, ऋषि गुप्ता जी, रामप्रसाद कुजूर जी, सुखेचंद नागवंशी जी, दिनाकरण पन्ना जी,मनीष जी, प्रमोद जी, रामकुमार जी,श्याम पावले जी सहित स्कूल के स्टॉप शामिल रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद किया गया। दसवीं और बारहवीं के लगभग 100 छात्रों किताब वितरण किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत प्रभारी प्राचार्य के द्वारा स्वागत उद्बोधन किया गया , इसके पश्चात शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री विजय गुप्ता जी के द्वारा माननीय विधायक महोदय श्री राम कुमार टोप्पो जी के युवाओं के प्रति संवेदनशीलता के बारे मे बताया गया और उनके द्वारा लिखा गया छात्रों के लिए संदेश को पढ़कर सुनाया गया। अध्यक्ष विजय गुप्ता जी ने बच्चों को बताया कि विधायक जी इतने व्यस्ततम दिनचर्या होते हुए भी आप लोगों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए कैरियर गाईडेंस पुस्तक लिखें हैं, तो आप लोग भी उसे पढ़कर सही विषयों का चुनाव कर अपनी मंजिल तक पहुंचकर अपने ग्राम का और अपने विधानसभा का नाम रौशन करें।
अंत में व्याख्याता श्री सहल साय जी के द्वारा आभार किया गया और कार्यक्रम की समापन की घोषणा किया गया ।