स्कूल गई थी छात्रा, वापस नहीं लौटी, कक्षा नौ की छात्रा लापता
*स्कूल गई थी छात्रा, वापस नहीं लौटी, कक्षा नौ की छात्रा लापता*
आगरा। शनिवार सुबह छात्रा स्कूल पढ़ने गई थी इसके बाद वह नहीं लौटी। उसकी तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। थाना एमएम गेट में गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि छात्रा की तलाश की जा रही है, सोमवार को एक टीम स्कूल में जाएगी और पता लगाएगी कि शनिवार को वह स्कूल आई थी या नहीं। फिरोजाबाद की रहने वाली युवती एसएन मेडिकल कॉलेज से डीएमएलटी यानी टेक्नीशियन का कोर्स कर रही है। वह अपनी 14 साल की बहन के साथ एमएम गेट में किराए के मकान में रह रही थी। युवती का कहना है कि उसकी बहन हरीपर्वत क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है वह शनिवार सुबह स्कूल गई थी, इसके बाद नहीं लौटी।