logo

हार्ट अटैक से दरोगा की मौत, हॉस्पीटल ले जाते में दम तोड़ा

*हार्ट अटैक से दरोगा की मौत, हॉस्पीटल ले जाते में दम तोड़ा*



आगरा। थाना एत्माद्दौला में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित कुमार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया गया है कि अमित कुमार के आवास पर उनके बहन और बहनोई आए थे। अचानक उनकी तबियत बिगड़ी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। घर वालों ने उन्हें कमरे में लिटा दिया। ज्यादा तबियत बिगड़ने पर उन्हें पास के एक हॉस्पीटल में ले जाया गया, जहां से उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसएन में डॉक्टरों ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर इंस्पेक्टर एत्माद्दौला पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद दोपहर तीन बजे पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई। पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गोड़ सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे। अमित कुमार 2019 में मृतक आश्रित कोटे से पुलिस में भर्ती हुए थे। मूल रूप से बागपत के रहने वाले थे। परिवार गाजियाबाद में रह रहे थे। परिजन शव को गाजियाबाद ले गए हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है, पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के साथ विदाई दी गई।

1
222 views