बुरहानपुर राजपुरा स्थित गुडलक ट्रेडर्स की दुकान में कल देर रात पिकअप वाहन में आग
बुरहानपुर। राजपुरा स्थित गुडलक ट्रेडर्स की दुकान में कल देर रात पिकअप वाहन में आग
संवाददाताभगवानदास शाह जिला बुरहानपुर मध्यप्रदेश
बुरहानपुर । राजपुरा स्थित गुडलक ट्रेडर्स के वाहन में आग जिससे पिकअप वाहन धूं-धूं कर जल कर खाक हो गया। जिसके बाद वाहन मालिक मोहम्मद भट्टीवाला द्वारा थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी व शिकायत की गई, जिसके बाद थाना कोतवाली प्रभारी सीताराम सोलंकी द्वारा तत्परता दिखाते और मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए मौका मुआयना कर पंचनामा बनाया और जांच शुरू कर दी। वाहन मालिक मोहम्मद भट्टीवाला ने बताया कि घटना रात्रि 2:30 बजे के लगभग की है। जिसमें एक व्यक्ति दुकान के बाहर कुछ देर तक हाथ सेंकता बैठा दिखाई दे रहा हैं, इससे लग रहा है कि आग उसी व्यक्ति ने लगाई है। क्योंकि वहीं व्यक्ति वाहन के तरफ हाथ में आग ले जाते हुए दिखाई भी दे रहा है। उन्होंने कहा कि वहीं जलती आग उठाई और वाहन में जाकर आग लगा दी गई, जिससे वाहन क्रमांक MP 12 GA 1087 जलकर खाक हो गया। उन्होंने कहा कि जो सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा हैं वह आसपास का ही हो सकता हैं मेरा शक उसी पर है। आग से जलकर खाक हुए वाहन का नुकसान 4 लाख रुपए तक होना बताया गया है। फिलहाल पुलिस शहर व आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बारीकी से जांच में जुड़ गई है। इस घटना के पीछे यदि कोई होगा, तो संभव जल्द ही पुलिस द्वारा उसका खुलासा किया जा सकता हैं।