सावधान-कोरोना के बाद चीन से भारत आाया वायरस, 8 साल की बच्ची संक्रमित
कोरोना की मार से अभी भारत सहित पूरा देश उबर नहीं पाया था कि अब चीन से एक ओर नई बीमारी भारत आ गई है। दुनियाभर को दहला चुकी कोविड-19 महामारी के बाद HMPV नाम के वायरस ने चीन में दस्तक फैला दी है. इस वायरस का अब बेंगलुरु में पहला मामला सामने आया है.बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस डिटेक्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हमने हमारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया है. एक निजी हॉस्पिटल में इसके मामले की रिपोर्ट आई है. निजी हॉस्पिटल की इस रिपोर्ट पर संदेह करने का कोई कारण नजर नहीं आता.