श्री राम सेवा समिति द्वारा किया गया आयोजन।
महाराजगंज,सिवान: 5 जनवरी 2025 को श्री महाशिवरात्रि महोत्सव समिति और समाजसेवी युवा समिति के साथ श्री राम सेवा समिति ने एक बैठक दिग्विजय सदन दुर्गा मंदिर रोड सब्जी मार्केट में संपन्न किया। जिसमें गीत संगीत का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया समिति के ही अनेकों कलाकारों द्वारा कार्यक्रम पेस किया गया और साथ ही निर्णय लिया गया की आने वाले हर कार्यक्रम में सभी संस्थाएं मिलकर हर आयोजन को सफल बनाएंगे कार्यक्रम को देखते हुए बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा के साथ सामूहिक भोज हुआ इस आयोजन के दौरान सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।