logo

पिपरासी के 31 शिक्षक प्रशिक्षण में होंगे शामिल

Aima Media
जन-जन की आवाज
पिपरासी से
सूरज यादव

पिपरासी: प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक, मध्य एवं बुनियादी विद्यालय के एक शिक्षक व एक शिक्षिका को पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण सात जनवरी से 11 जनवरी तक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कुमारबाग में दिया जाएगा। बीईओ उमेश कुमार ने बताया कि प्रखंड के कुल 31 महिला व पुरुष शिक्षक प्रशिक्षण के लिए कुमार बाग जाएंगे।

1
175 views