राष्ट्रहित साधना में क्राईम दर्पण की महती भूमिका : सांसद दर्शन चौधरी
इंदौर। राष्ट्र के लिए पत्रकारिता का योगदान अहम है। नकारात्मक प्रवति किनारे करते हुए कमल की धार को माजते हुए सकारात्मक रवैया रखें। क्राइमदर्पण पत्र सच, ईमानदारी और श्रम का दर्पण बनकर जनता के बीच पहुँचे। क्योंकि कलम साधन नहीं साध्य बनाकर राष्ट्रहित साधना है। यह बात दैनिक क्राइम दर्पण समाचार पत्र के सम्मान समारोह में बतौर मुख्यअतिथि होशंगाबाद नरसिंहपुर सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी ने कही। वे रविवार को इंदौर स्थिति आर के डागा माहेश्वरी स्कूल में कार्यक्रम सबोधित कर रहे थे। सांसद श्री दर्शन चौधरी ने आयोजन कर्ता एवं क्राइम दर्पण समाचार पत्र के प्रबंध संपादक संजय माहेश्वरी को बधाईयां देते हुए कार्यक्रम की सराहना की । सांसद ने कहा कि लंबी सफर तय कर कार्यक्रम में शिरकत की। न कोई सफर की थकान न कोई परेशानी सब आपके उत्साह और स्नेह के आगे नतमस्तक है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के लिए कलम को गढ़ते जाना और क्राइम दर्पण अख़बार भविष्य का नामचीन पत्र बनते हुए अपनी सफलता के झंडे गाड़ेगा। सभी ईमानदारी से अपने कर्तव्यपथ पर डटे रहें।इससे निकलने वाले कलमकार अपनी अलग पहचान बनाएंगे।