logo

धुंध का कहर : अंबाला से पेहवा आ रही निजी बस पलटी, सभी यात्री सुरक्षित तकरीबन 40 यात्री थे बस में सवार, 4 गंभीर, 20 घायल

धुंध का कहर : अंबाला से पेहवा आ रही निजी बस पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
तकरीबन 40 यात्री थे बस में सवार, 4 गंभीर, 20 घायल

अंबाला : तेज धुंध का कहर लगातार जारी हैं। शनिवार शाम को अंबाला से पेहवा जा रही एक निजी बस दुर्घनाग्रस्त हो गई। तेज धुंध के कारण चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया। गनीमत यह रही कि बस में सवार सब यात्री सुरक्षित बच गए। बस में तकरीबन 40 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लोगों को मामूली चोटें और 4 लोगों को गंभीर चोटें आईं हैं।

बस में सवार यात्री ईशान ने कहा कि शाम के समय तेज धुंध होने के कारण विज़िबिलिटी जीरो हो जाती हैं और वही सड़क का विनिर्माण का कार्य चला हैं। धुंध के कारण आगे न दिखने पर चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया।

बता दे कि इन दिनों चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन धुंध के कारण यह दिखाई नहीं देता है। यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सेफ्टी ग्रिल भी नहीं लगाई गई है। इस कारण यहां लगातार हादसे पेश आ रहे हैं।

0
187 views