संगम विकास सेवा समिति की बैठक आयोजित*
*29 दिसंबर 2024*
*बाडी़ ➡➡*
संगम विकास सेवा समिति की बैठक रविवार को कैंम्पस प्ले स्कूल में नरेंद्र कुमार जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश दिए। उन्होंने कमजोर ,गरीब, बेसहारा लोगों की मदद के लिए अपनी समिति को आगे आने की बात कही | राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को जोड़ने एवं सकारात्मक सोच के साथ काम करने के निर्देश दिए। समिति की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष #श्री नरेंद्र कुमार सचिव अनूप कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह समिति के फाउंडर सदस्य विनोद कुमार, मनोज सिंघल, चित्रा सिंह गुर्जर, सौरव गर्ग एवं समिति कार्यकर्ता के रूप में करण प्रजापति, समीर खान, दीपक कुमार, अंकेश आदि लोग उपस्थित रहे| Highlight Sangam Vikas Seva Samiti Ngo Rajasthan Dholpur everyone Narendra Kumar Divakar #संगम_विकास_सेवा_समिति