logo

एम एम ए शार्क रंजन से प्रेरित होकर निस्वार्थ मानव सेवा कर रहे हैं अमितेश श्रीराम

उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़
के अमितेश श्रीराम ग्रैंड मास्टर डॉ. रंजन सिंह राजपूत से प्रेरित होकर मानव सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा और समाज के प्रति समर्पण को देखते हुए फुल कांटैक्ट फाइटिंग मार्शल आर्ट असोसिएशन (FCFMAA) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्हें सम्मानित किया गया है।

एमएमए शार्क ग्रैंड मास्टर डॉ. रंजन सिंह ने उनके इस प्रयास को और अधिक प्रोत्साहन देने के लिए एक लाख ₹ की सहयोग राशि प्रदान की। यह सहयोग राशि न केवल उनके काम को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है, बल्कि समाज में बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

डॉ. रंजन ने इस अवसर पर कहा, "समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले व्यक्तियों को सहयोग देना हमारी जिम्मेदारी है। अमितेश श्रीराम ने अपने कार्यों से यह साबित किया है कि समाज सेवा और महिला सशक्तिकरण के लिए सही दिशा में प्रयास किए जा सकते हैं।"

डॉ. रंजन सिंह ने यह भी बताया कि महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान उनके संगठनों की प्राथमिकताओं में शामिल है।

समाज के प्रति समर्पित इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।

11
2608 views