logo

रोहट : मेघवाल समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न



श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रोहट के तत्वावधान में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में रोहट में संपन्न हुआ आज आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ डी.आर. जॉनसन, एवं अंतर्राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री संतोष महाराज, श्री देव आश्रम भगोड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस समारोह में पाली जालोर जोधपुर से गणमान्य समाज बंधुओं व्यवसायी, कर्मचारी अधिकारियों तथा श्री मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान पाली की शाखाओं मारवाड़ जंक्शन, रानी, देसूरी, पाली शहर, पाली ग्रामीण के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी ने भाग लेकर सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन कर शुभाशीर्वाद प्रदान किया।
समाज की दसवीं, बारहवीं,उत्कृष्ट खिलाड़ियों सहित 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही रोहट उपखंड क्षेत्र के नव नियुक्त कर्मचारी, गौरवपूर्ण राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले का बहुमान किया।
श्री मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान, पाली की मारवाड़ जंक्शन, रानी, देसूरी, पाली शहर, पाली ग्रामीण शाखाओं के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी ने भाग लिया। रोहट शाखा कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों एवं समाज बंधु भानाराम जयपाल, मदनलाल बामनिया,कला राम बामनिया रुघनाथ राम, हरिराम जयपाल रूपाराम बामणिया,भीमाराम सेजू, जोगाराम सेजू कलाली,प्रकाश पंवार कलाली,लक्ष्मण गोयल,प्रकाश बामनिया, गोविंद बामनिया, ओमप्रकाश परमार, मोहनलाल परमार भेराराम बेगड़, नैनाराम चौहान, बाबूलाल चौहान, जगमाल राम खांडी, पोलाराम चौहान, सोहनलाल वंदावत , रूपाराम गोयल,चेतन मूलवत, सूजाराम पंवार, सुभाष गोराडिया, सोहनलाल पंवार कानाराम जयपाल, धन्ना राम मालवा, ओमप्रकाश नेहड़ा, संजय लवा, प्रताप लवा राजेश पंवार, नरसिंह राम मूच्छावत, विरमाराम मूछावत, बाबूलाल पंवार मदनलाल सूबेदार, हनुमान गरवलिया, मांगीलाल गरवलिया आदि मौजूद रहें।

65
4071 views